Jind News: जींद में तेजधार हथियारों से बड़े भाई को काटा

0
186
Jind News: जींद में तेजधार हथियारों से बड़े भाई को काटा
Jind News: जींद में तेजधार हथियारों से बड़े भाई को काटा

छोटे भाई ने अपने बेटों व भांजे के साथ मिलकर की हत्या
Jind News (आज समाज) जींद: शहर की दुर्गा कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। यहां पर एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की तेजधार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकना चाहा। लेकिन सामने से ट्रेन के आने पर आरोपी टैÑक के पास ही शव को छोड़कर फरार हो गए।

आरोपी ने अपने बेटों व भांजे के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक राममेहर उर्फ रामा दुर्गा कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस मृतक के शव को अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक राममेहर उर्फ रामा के आठ बच्चे हैं। इनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं।

राममेहर का भाई सोनू के साथ हुआ था झगड़ा

राममेहर उर्फ रामा सुअर पालने का व्यापार करता था और साथ में कबाड़ी की दुकान की हुई थी। शनिवार रात को भी सोनू के साथ रामा का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोनू ने अपने बेटों, भांजे के साथ मिलकर रामा को मारने का प्लान बनाया और भिवानी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हथियारों के साथ रामा का इंतजार करने लगे।

रेलवे लाइन पर फेंकना चाहते थे शव

रात 10 बजे के करीब रामा बाइक पर आया तो उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इसमें राममेहर उर्फ रामा की मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को कंबल में लपेटकर आरोपी रेलवे फ्लाईओवर से नीचे उतार कर रेलवे लाइन पर रखना चाहते थे, ताकि यह ट्रेन हादसा दिख सके, लेकिन इससे पहले ही एक गाड़ी आ गई और गाड़ी को देखकर आरोपी मृतक को छोड़ वहां से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक