Eknath Shinde becomes leader of Maharashtra Shivesana Legislature Party: एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र शिवेसना विधायक दल के नेता

0
191

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आ गए है। भाजपा को वहां पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। वहां गुरुवार को शिवसेना ने विधायक दल की बैठक की और एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। आदित्य ठाकरे की अगुवाई में सभी चुने गए विधायक के साथ ही एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई और शिवसेना को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से साढ़े तीन बजे मुलाकात करेंगे। खबरों के मुताबिक, शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे का नाम आदित्य ठाकरे ने रखा था। जबकि, सुनील प्रभु शिवसेना के व्हीप चुने गए। वहीं अगर बात की जाए सरकार बनाने की तो महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी वहां सरकार बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। महाराट्र में सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा और शिवसेना में रार चल रही है। शिवसेना और भाजपा में अब तक चुनाव परिणाम के एक हफ्ते बाद तक सरकार बनाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार की तरफ से शिवसेना को 13 से ज्यादा सीट पर डिजर्व करने के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा- क्या मुनगंटीवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं? जो-जो प्रमुख नेता हैं या तो वो हार गए हैं या उनको सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है मेरा हिसाब से।