मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसी माह होने वाले हैं। भाजपा ने अपने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी। इस सूची में कई पुराने विधायकों को टिकट मिला लेकिन कुछ विधायकों का टिकट भाजपा ने काट दिया है। ऐसे 12 विधायक हैं जिनका पत्ता इस बार चुनावों से कट गया है और उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एकनाथ खड़से और प्रकाश मेहता का नाम भी गायब था। लिस्ट जारी होने बावजूद खड़से ने अपना नामांकन भर दिया। एकनाथ खड़से ने मुक्ताईनगर के नागेश्वर मंदिर जाकर पहले पूजा की। इसके बाद दल बल के साथ तहसील चुनाव कार्यालय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, नामांकन भरने के बाद भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने कहा- ह्लमैंने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी सूची में मेरा नाम नहीं है। लेकिन, मुझे टिकट दिए जाने की संभव से इनकार नहीं किया जा सकता है। मैं नहीं जानता यह सीट बीजेपी के पास जाएगी या शिवसेना के पास। मैं इतना जानता हूं कि पिछले 42 वर्षों से मैं बीजेपी का वफादार सिपाही रहा हूं। खड़से ने आगे कहा- अगर पार्टी के लिए वफादार बनना अपराध है तो मैं अपराधी हूं। पिछले 25 वर्षों से प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के समय से मैं महाराष्ट्र बीजेपी के फैसले लेनेवाली ईकाई में शामिल रहा हूं। मैं दूसरे के टिकट का फैसला करता था।