भिवानी: एकाकीवैदम फाउंडेशन ने बाल सेवा आश्रम में किया पौधारोपण

0
496

पंकज सोनी, भिवानी:
पेड़-पौधे प्राकृतिक सौंदर्य व हरियाली बनाए रखने में काफी कारगर साबित हुए हैं। यह बात एकाकीवैदम फाउंडेशन के सदस्य विवेक बंसल ने बाल सेवा आश्रम में पौधा रोपण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें शुद्ध आक्सीजन व अनेक प्रकार की जड़ी बुटियां मिलती हैं। जो मनुष्य के जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं। आज पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते जंगलों में पेड़ कम होते जा रहे हैं। जिससे कि वहां रहने वाले जीव जन्तुओं का रैन बसेरा छीनता जा रहा है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जिससे कि जगंलों में रहने वाले बेसहारा पशु पक्षियों को वहां आश्रय मिल सके। सभी उपस्थित सदस्यों को भी पौधे लगाओ जीवन बचाओं की शपथ दिलवाई गई।