Aaj Samaj (आज समाज),Ekadashi Festival, उदयपुर, 31 मई:
नारायण सेवा संस्थान में बुधवार को निर्जला एकादशी पर्व विविध सेवा कार्यों के साथ भक्तिभाव से मनाया गया। संस्थान के बड़ी और सेक्टर – 4 स्थित हॉस्पिटलों में देश के विभिन्न भागों से निःशुल्क सर्जरी के लिए आए दिव्यांग बच्चों को संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने फल-फ्रूट व खिलौने बांटे।
उनके परिजनों को वस्त्र वितरित किए गए तथा उन्हें शरबत पिलाया गया। निदेशक वंदना अग्रवाल ने आदिवासी बहुल बड़गा ग्राम में शिविर लगाकर जूते, चप्पल, छाते और राशन बांटा। इससे पूर्व प्रातः संस्थापक कैलाश ‘मानव’ व कमला देवी अग्रवाल ने विश्व मंगल की कामना के साथ श्री हरि को समर्पित अनुष्ठान किया। जरूरतमंदों को अन्न-वस्त्र भेंट करते हुए संस्थान साधकों ने भी सेवा कार्यों में सहभागिता निभाई।
यह भी पढ़ें : Free Health Check-Up Camp: एकादशी के उपलक्ष पर छापड़ा सलीमपुर में रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
यह भी पढ़ें : National Executive Election: राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा सीसी की सामान्य निकाय की बैठक