Ek Sham Thakur ji Ke Naam : एक शाम ठाकुर जी के नाम भक्ति रस का कार्यक्रम आयोजित किया 

0
260
Ek Sham Thakur ji Ke Naam
Aaj Samaj (आज समाज), Ek Sham Thakur ji Ke Naam, पानीपत : अनन्त श्री विभूषित श्री मज्ज्गदगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज के परम शिष्य महंत अरूणदास महाराज (जगन्नाथ धाम, हरिद्वार) का जन्मोत्सव सनौली रोड स्थित हैदराबादी रामलीला ग्राउण्ड में बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर एक शाम ठाकुर जी के नाम भक्ति रस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किशोरी कृपा संकीर्तन परिवार से नरेश सहगल ने अपने भक्ति भजनों से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज, मुरथल, स्वामी श्री रामदेव महाराज, महंत श्री खुशहाल दास महाराज, महंत श्री रामसुखदास महाराज ने पहुंचकर उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिन्द्र शाह बुल्लेशाह, राहुल विज, पार्षद रविंद्र भाटिया, विशालगोस्वामी, विजय सहगल, चंचल सहगल, सुरेन्द्र रेवड़ी, विजय जैन, रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, वेद प्रकाश शर्मा, युधिष्ठिर शर्मा, किशन लाल जुनेजा, जवाहर जुनेजा, बसंत लाल रामदेव, पंकज आहुजा आदि उपस्थित थे।