Ek Sham Holi Rasiya Ke Naam : एक शाम होली के रसिया के नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया 

0
216
Ek Sham Holi Rasiya Ke Naam
Aaj Samaj (आज समाज),Ek Sham Holi Rasiya Ke Naam,पानीपत : आज पानीपत आठ मरला कालोनी में होली महोत्सव एवं श्री राधा कृष्ण नाम गुणगान संकीर्तन का आयोजन किया गया। फूड सेवा क्लब के संस्थापक अक्षय मिगलानी ने बताया कि हम अपनी सहयोगी संस्थाओं एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर ये होली महोत्सव हर वर्ष आयोजित करते हैं ये हमारा 11वां वर्षीय संकीर्तन है। क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना एवं सभी धर्मप्रिय लोगों को एक धारा में जोड़ना है। उन्होंने बताया कि धर्म के साथ जोड़ने के लिए हम श्री राम भक्त हनुमान सभा के रूप में युवाओं को भक्ति की राह पर चलाने एवं बुरे व्यसनों  से बचने का संदेश देते हैं। ये संकीर्तन हर वर्ष की भांति फूड सेवा क्लब, हरे कृष्णा हरे रामा संकीर्तन मंडल, श्री राम भक्त हनुमान सभा के एवं सभी भक्तों के सहयोग से आयोजन किया जाता है।

फूलों एवं रंगों की होली भी खेली

आयोजन समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आयोजन हरिद्वार से महंत स्वामी अरुण दास संचालक स्वामी जगन्नाथ धाम के पावन सानिध्य में हुआ। साथ ही आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल, हिमांशु शर्मा साहिल अरोड़ा ने शिरकत की। साथ ही इलाके एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन में आकर श्री राधे कृष्ण एवं हनुमान जी महाराज के पावन सानिध्य में भजनों का रसपान किया, जिनका अपने सुरों के माध्यम से पंडित यशपाल शर्मा, साहिल शर्मा, सौरव रसिक एवं हेमा ठाकुर ने गुणगान किया। जिसमें फूलों एवं रंगों की होली भी खेली गई, बाद में सभी के भंडारे की व्यवस्था भी की गई।  आयोजन में मुख्य रूप से सेवा में रवि मिगलानी, अनमोल मनोचा, लविश डोगरा, रितेश नारंग, लक्की सलूजा, राहुल भाटिया आदि रहे।