Aaj Samaj (आज समाज),Ek Sham Holi ke Rasiya Ke Naam,पानीपत : 22 मार्च, शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक पानीपत आठ मरला में होली महोत्सव जो कि सत करतार कालोनी गली नंबर चार में हर वर्ष की भांति फूड सेवा क्लब, हरे कृष्णा हरे रामा संकीर्तन मंडल, श्री राम भक्त हनुमान सभा के एवं सभी भक्तों के सहयोग से होली महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंडल द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री राधा कृष्ण एवं श्री हनुमान स्वरूप का भजन गुणगान किया जाएगा। इसके उपरांत फूलों एवं रंगों की होली खेली जाएगी। साथ ही अमृतुल्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजक समिति से अक्षय मिगलानी ने आगे बताया की पिछले ग्यारह वर्षों इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी को इस आयोजन में परिवार सहित जुड़ने का आग्रह किया।
- World Sparrow Day : आर्य कॉलेज पानीपत के प्राणी शास्त्र विभाग ने मनाया विश्व गौरैया दिवस
- Unnat Bharat Abhiyan : शिक्षित युवा ही है उन्नत और विकसित भारत की नींव : डॉ धर्म पाल