Aaj Samaj (आज समाज),EK Paudha Vishwas Ka, पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की नई पहल एक पेड़ विश्वास का जिले में रंग लायेगी। इस पहल के साथ लोगों को जोड़कर जिले को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिये व उसकी देखभाल करनी चाहिये। सरकार की इस पहल के साथ हर विभाग के कार्यालय में जहां पौधारोपण किया जायेगा वहीं हर आंगन में एक पौधा लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। पौधारोपण का यह कार्य 15 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक निरंतर चलेगा।
अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना होगा
उपायुक्त ने बताया कि पौधारोपण करना मतलब अपने को प्रकृति के साथ जोडऩा व पर्यावरण का संरक्षण करना है। पर्यावरण संरक्षण की इस पहल के साथ हम सब ने जुडकर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास करना होगा। इस नई पहल को सफल बनाने के लिए सभी पौधे वन विभाग उपलब्ध कराएगा और जहां पौधे लगाने हैं उस जगह की खुदाई भी विभाग द्वारा की जायेगी। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से एक पौधा विश्वास का अभियान को सफल बनाने व योगदान करने करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त
यह भी पढ़ें : High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट