आज समाज, नई दिल्ली: Ek Badnaam Aashram Season 3 : बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज़ ‘एक बदनाम आश्रम’ के सीज़न 3 पार्ट 2 का नया टीज़र रिलीज़ हो चुका है, लेकिन इस बार इसे देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली नजर आ रही हैं। जहां कुछ फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर टीज़र को लेकर मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

टीज़र में दिखी बोल्डनेस

प्रकाश झा प्रोडक्शन की इस पॉपुलर वेब सीरीज़ के 54-सेकंड के टीज़र में जबरदस्त ड्रामा, सस्पेंस और बोल्ड सीन्स की झलक देखने को मिली। यह पहले से भी ज्यादा इंटेंस और खतरनाक लग रहा है। लेकिन बावजूद इसके, टीज़र को वह रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा,

जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फैंस की सबसे बड़ी शिकायत यही है कि बार-बार टीज़र तो रिलीज़ हो रहा है, लेकिन अभी तक सीरीज़ की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

टीज़र देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट किया, “अरे भाई, कब तक सिर्फ टीज़र दिखाते रहोगे? रिलीज़ डेट भी तो बता दो!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “हर बार सोचता हूं कि इस बार रिलीज़ डेट बताएंगे, लेकिन फिर वही ‘Coming Soon’!”
एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “इतना इंतजार करा रहे हो कि जब सीरीज़ आएगी, तब तक हमारा इंटरेस्ट ही खत्म हो जाएगा!”

कब खत्म होगा इंतजार?

फैंस लंबे समय से ‘एक बदनाम आश्रम 3’ के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रिलीज़ डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 2025 में रिलीज़ हो सकती है।

स्टार कास्ट में कौन-कौन?

इस बार भी सीरीज़ में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, और सचिन श्रॉफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

अब देखना होगा कि मेकर्स फैंस की शिकायतों को कब तक सुनते हैं और आखिरकार कब इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट का खुलासा होता है।

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!