Ejaz Khan Snapped At Production Office In Bandra

0
534
Ejaz Khan Snapped At Production Office In Bandra

Ejaz Khan Snapped At Production Office In Bandra

आज समाज डिजिटल, मुंबई
एजाज़ खान एक भारतीय टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता हैं। जिन्होंने मुख्य तौर पर टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्म में काम किया है। एजाज़ खान टीवी के बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 14 के प्रतिभागी रहे है। एजाज खान का जन्म 25 अगस्त 1975 को तेलांगना हैदराबाद में हुआ था।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के सही कोई दिल में है से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया जिससे उन्हें घर-घर जाना पहचाने जाने लगे। टेलीविजन शो के अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में सहायक अभिनेता के किरदार अदा किये हैं। एजाज़ खान को हाल ही में बांद्रा में प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Connect With Us : Twitter Facebook