स्वर्ण पदक पाकर खिले होनहारों के चेहरे Eighth Convocation In Mahendragarh

0
632
Eighth Convocation In Mahendragarh
Eighth Convocation In Mahendragarh

नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़:
Eighth Convocation In Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में रविवार को आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। मेहनत का फल कैसा होता है यह उनके चमकते चेहरों को देखकर सहज ही पता चल रहा था। किसी ने सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया तो किसी ने परिवार के योगदान को महत्त्वपूर्ण बताया। हर किसी की सफलता की कहानी अलग-अलग थी। दरभंगा की साक्षी अग्रवाल ने मास्टर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक हासिल किया।

Read Also : भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी ने आयोजित की बैठक Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee

इस सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया गया (Eighth Convocation In Mahendragarh) 

उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया और कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें यह उपलब्धि प्रापत हुई। साक्षी ने कहा कि वे शिक्षकों की सदैव ऋणी रहेंगी। भौतिकी की छात्राएं खुशबू और आयुषी ने स्वर्ण पदक दिखाते हुए कहा कि उनकी सफलता का सबसे अहम कारण विश्वविद्यालय में मिला शैक्षणिक माहौल रहा। राजस्थान की रहने वाली इन दोनों बेटियों ने अपनी जैसी अन्य छात्राओं को जीवन में परिश्रम के लिए सतत प्रयास करने की सीख दी। झारखंड की विजया भारती ने प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।

Eighth Convocation In Mahendragarh
Eighth Convocation In Mahendragarh

संघर्ष के साथ मिली जीत (Latest Mahendragarh News)

उन्होंने कहा कि शुरुआत भले ही संघर्ष के साथ हुई लेकिन सफलता बेहद फलदायी रही। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। बिहार के पटना के रोहित राज ने बायोमेडिकल साइंसेज में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद कहा कि वे विश्वविद्यालय में मिली शिक्षा और साथियों के सहयोग से इस लक्ष्य को भेद पाए। उन्होंने यहां मिले ज्ञान के लिए शिक्षकों को हृदय से आभार जताया।

Read Also : जानिए कब है महाशिवरात्रि,कैसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना और शिवरात्रि व्रत का महत्व Mahashivratri 2022

Read Also : कैथल में 81 हजार 650 बच्चों को पिलाई गई पोलियों से बचाव की खुराक Plus Polio Campaign In Kaithal

Connect With Us : TwitterFacebook