Eight Youths Arrested For Gambling : दो अलग-अलग स्थान से जुआ खेलते आठ युवक गिरफ्तार, दांव पर लगी 9750 रूपए की नकदी बरामद

0
187

Aaj Samaj (आज समाज),Eight Youths Arrested For Gambling,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली सहित अवैध धंधो में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस ने रविवार को दो अलग अलग स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 9750 रूपए की नकदी व दो जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम को रविवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की रविदास नगर टीला में चार युवक लाईट की रोशनी में जुआ खेल रहे है।

 

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सन्नी निवासी जगजीवन राम कॉलोनी, अजय निवासी पुराना गोहाना रोड, राजेश निवासी खटीक बस्ती व संदीप निवासी जगजीवन राम कॉलोनी को काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 7400 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। इसी प्रकार थाना किला पुलिस टीम ने कुटानी रोड पर गांधी नगर कॉलोनी में गली में जुआ खेल रहे हर्ष प्रसाद, गिरीराज, मलखान व मानसिंह निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक जोड़ी ताश पत्ते व दाव पर लगी 2350 रूपए की नकदी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा संबंधित थाना में गेम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

यह भी पढ़ें  : Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पर फिर लगी जनता की मुहर, भाजपा ने दर्ज की तीन राज्यों में जीत दर्ज : जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook