आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। भारत के गौरव की गाथा पूरे विश्व में सुनाई पड़ती है। विश्व की महाशक्तियां भी आज भारत की कूटनीति का लोहा मान रही है। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने समलखा में सेवा के आठ साल सौ से संपर्क अभियान तहत जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से उनके घरों पर मुलाकात करते हुऐ कहे। डॉ. अर्चना ने संदीप बैनीवाल, वसंत वर्मा, सुमित कुमार, बिमला वजगतार बिल्ला के घर जाकर जनसंपर्क किया। डॉ. अर्चना ने कहा की रूस यूक्रेन युद्ध में पूरा विश्व भारत की और टक टकी लगाए बैठा है। अपने छात्रों के साथ अन्य देशों के छात्रों को भी सुरक्षित निकाल कर दुनिया में अपनी बढ़ती ताकत अहसास कराया।
डॉ. अर्चना ने कहा की मोदी जी के कार्यकाल में विकास के नए नए आयाम स्थापित हुए है, जिन 18500 गांव में बिजली पहुंचाई। विदेशी मुद्रा भण्डार उच्च स्तर तक पहुंचा। जीएसटी कर की रिकार्ड रिकार्ड तोड़ संग्रहण विकास की कहानी बयां करता है। आत्मनिर्भर भारत के तहत अनेक उद्योगों की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का निर्माण हुए है। उन्होंने कहा मोदी की सेवा के साल आठ, विकास व राष्ट्र गौरव के हुए ठाठ। इस अवसर पर उनके साथ संजय नरवाल, अशोक कुच्छल, नरेश बैनीवाल, जगदीश रमन, अरविंद कौशिक,जय भगवान, पवन मालपुर, बबिता नरवा, अनिल शर्मा, राजेश काजल वतरुण गोयल मौजूद रहे।