Eight terrorists killed in two days in Jammu and Kashmir, security forces have so far 92 terrorists this year: जम्मू-कश्मीर में दो दिनों में आठ आतंकी मारे गए, सुरक्षाबलों नेइस साल अब तक 92 आतंकी ठेर

0
308

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादियोंके सफाये के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने केलिए और अशांति फैलाने के लिए आतंकी लगातार प्रयासरत है। भारतीय सेना और सुरक्षाबल लगातार शांति बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर मेंआतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में चल रही मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया है। दो दिन ों की इस मुठभेड़ में कुछ आठ आतंकी मारे गए। भारतीय सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में पांच शोपियां में और तीन पुलवामा ढेर किए गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि धैर्य और प्रोफेशनलिज्म काम आया। फायरिंग और आईईडी का कोई उपयोग नहीं हुआ। केवल आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया गया। मस्जिद के अंदर छिपे दो आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज किया गया। बीते दिनो में ही शोपियां जिले मेंकई मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों का सफाया किया। अब तक इस साल में सुरक्षाबलों ने 36 आॅपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं। जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि सुर क्षाबलों ने साल 2019 में 150 और साल 2018 में 25 से ज्यादा आतंकी मार गिराए। इस साल में मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं। हिजबुल का आॅपरेशनल प्रमुख कमांडर रियाज नायकूको भी सेना ने मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने ईद के बाद से आतंकियों पर हमला तेज कर दिया है। कुलगाम में 25 मई को इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर को मारा गया।