Eight people, including five children, died in Syria in Russia air strike: रूस के हवाई हमले में पांच बच्चों समेत आठ लोगों सीरिया में की मौत

0
252

बेरूत। उत्तर पश्चिम सीरिया में एक स्कूल पर रूस के हवाई हमले में मंगलवार (24 दिसंबर) को पांच बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों मौत हो गई। सीरिया के युद्ध पर नजर रख रहे एक संगठन ने बताया कि इस स्कूल में विस्थापित नागरिकों को शरण दे रखी थी। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दक्षिण इदलिब प्रांत में साराकेब शहर के समीप जुबास गांव को निशाना बनाकर हमले किए गए जिसमें स्कूल में और उसके आसपास शरण लिए हुए नागरिकों की मौत हो गई।