Road Accident में आठ लोगों की मौत

0
677
Road Accident

आज समाज डिजिटल, झज्जर:

Road Accident

Road Accident हरियाणा के बहादुरगढ़(झज्जर) के पास दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक के घायल होने का समाचार है। हादसा इतना भयानक था की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सभी आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। हादसा शुक्रवार सुबह चार बजे के आसपास बादली-गुरुग्राम रोड पर एक हुआ।
इस तरह हुआ हादसा

Road Accident यूपी के रहने वाले थे सभी मृतक

जानकारी के अनुसार  लोग उत्तरप्रदेश के फरोजाबाद जिले के गांव अनूप नंगला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे थे। जब ये वापस आ रहे थे तो कार चालक ने आगे जा रहे ट्रक को टेकओवर करने की कोशिश की।

इस दौरान कार आगे जा रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस तरह से कार दो ट्रक के बीच फंस गई। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।

Also Read : Cruise Drug Case : शाहरुख के घर पहुंची एनसीबी टीम

  Depression Ke Karan अवसाद/ डिप्रेशन क्या है