Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ

0
475
हजारों हाथों ने मांगी दुआ
हजारों हाथों ने मांगी दुआ

Aaj Samaj, (आज समाज),Eid-ul-Fitr, करनाल, 22अप्रैल, इशिका ठाकुर:

करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ !

रमजान के पाक महीन के बाद आज करनाल की अलग- अलग मस्जिदो में ईद-उल-फितर पर नमाज अता की गई ! जिसमें हजारों लोगों ने अपने वतन और पूरे आवाम में शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिये दुआ की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ! ईद पर लोगो का कहना है कि अमन और मोहब्बत का पैगाम देती है ईद, लोगों को अपने मुल्क से मोहब्बत करनी चाहिये। सभी धर्म के लोगों को एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए !

इस बार रमजान का महीना रहा 29 दिन का

शुक्रवार को चांद का दीदार करने के बाद आज देश भर में ईद का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है ! करनाल में भी ईद-उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ! ईद उल फितर के मौके पर जहा जहा नमाज अदा की गई ! बता दे की इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा जबकि बीते 2 साल में यह पवित्र महीना 30- 30 दिन का रहा ! वही करनाल ईदगहा में नमाज अदा करने आए ! मोहमद अहमद मौलाना की माने तो इस पावन महीने के रोजे खोलने के बाद अल्लाह उन्हें इनाम देते है इसलिए रोजे के बाद जो ये ईद का दिन है ये इनाम का दिन है ! जैसा की आज मीठी ईद है इसलिए आज घरों में खीर हलवा इत्यादि पकवान बनेंगे !

हजारों हाथों ने मांगी दुआ
हजारों हाथों ने मांगी दुआ

करनाल में शांतिपूर्वक मनाया ईद उल फितर

नमाज अदा करने आए लोगो की माने तो बड़े ही शांतिपूर्वक ईद का त्योहार मनाया गया ! आस पास के लोगो ने भी शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अदा करने में उनकी सहायता की ! उनकी माने तो दूसरे धर्म के लोग पूरी तरह से इस दिन उनका सहयोग करते है ! ऐसे में करनाल में शांतिपूर्वक ईद उल फितर मनाया गया और नमाज अदा करने आए लोग न केवल आपस में गले लगे बल्कि पूरे देश वासियों को भी ईद के बधाई दी !

यह भी पढ़ें : Vitamin supplementation in swelling: शरीर में कहीं भी सूजन आए तो जानिए विटामिन्स और सप्लीमेंट में कौन होगा ज्यादा असरदार

यह भी पढ़ें : Women’s Commission President Renu Bhatia मैं खुद हनुमान जी की भगत हूं रेनू भाटिया

यह भी पढ़ें :Education minister kanwarpal : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात

Connect With Us: Twitter Facebook