आज समाज डिजिटल लुधियाना:
Eid-ul-Fitr: मंगलवार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित शहर की सभी मस्जिदों में लाखों मुस्लमानों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में नमाज अदा करने से पहले जामा मस्जिद में भाईचारक परंपरा के अनुसार सभी धर्मो से संबंध रखने वाले सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने अपने मुस्लमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।
ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran
गिला शिकवा दूर करके एक दूजे से गले मिलने का दिन है (Eid-ul-Fitr)
इस अवसर पर मरहूम पूर्व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी को याद करते हुए उनके लिए विशेष दुआ करवाई गई। इस अवसर पर संबोधन करते हुए शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि ईद का दिन अल्लाह की तरफ से रोजा रखने वालों के लिए इनाम का दिन है, उन्होने कहा कि रमजान मुबारक में इंसान को नेकी करने की आदत पड़ जाती है जो कि सारा साल समाज में अच्छाई फैलाने में मदद करती है। ईद का दिन गिला शिकवा दूर करके एक दूजे से गले मिलने का दिन है, ईद रंजिशों को खत्म करके मुहब्बत का संदेश देती है।
ईद की मुबारकबाद देते हुए विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा (Eid-ul-Fitr)
इस मौके पर मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद देते हुए लुधियाना से विधायक चौधरी मदन लाल बगगा, अशोक पराशर पप्पी, गुरप्रीत गोगी, कुलवंत सिद्धू ने कहा कि आज जामा मस्जिद पहुंचने पर जो कमी हम सबकों मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं की महसूस हो रही है उसको हम सब मिल कर भी पूरा नहीं कर सकते। उन्होनें कहा कि ईद का दिन सिर्फ मुसलमान भाईयों के लिए ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए खुशी का दिन है। इस मौके मुबारकबाद देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब हीरा सिंह गाबड़ीया ने आज जामा मस्जिद पहुंच के मरहूम शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं को याद करते हुए कहा कि उनका दुनिया से चले जाना मेरा बहुत बड़ा निजी नुकसान है।
ईद के मौके पर ये सभी रहे उपस्थित (Eid-ul-Fitr)
इस मौके मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सुशील पराशर ने कहा ईद का दिन हर एक भारतीय के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां हर एक धर्म का त्योहार सभी लोग आपस में मिल जुल कर मनाते हैं। इस मौके पर जामा मस्जिद लुधियाना में अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलवडिय़ा, गुरद्वारा दुख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार स.प्रितपाल सिंह, गुलाम हसन कैसर, पार्षद ममता आशु, पार्षद राकेश पराशर, सीनियर कांग्रेसी नेता परमिन्द्र मेहता, अशोक गुप्ता, शिंगारा सिंह दाद, जरनैल सिंह तूर, सीनियर अकाली नेता बलजीत सिंह बिंद्रा, एडवोकेट गौरव बगगा खुराना, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी विशेष रूप से उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind
ये भी पढ़ें : भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple