नई दिल्ली। देश में एक अगस्त को ईद-उल-अजहा मनाया जाएगा। दिल्ली की एतिहासिक जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद इमाम बुखारी ने एलान किया कि ईद-उल-अजहा या बकरीद एक अगस्त को मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को चांद नहीं दिखने केकारण अब बकरीद 31 जुलाई को नहीं बल्कि एक अगस्त को मनाई जाएगी। बता दें कि इस समय देश में कोरोना का प्रकोप है। कोरोना केकारण इस बार बाजारों मेंबकरों की मंडी नहीं लग पाई है। इस समय बकरों की खरीद फरोख्त आॅनलाइन शुरू हो गया है। पशु डॉटकॉम, ओएलएक्स समेत अन्य साइट पर बकरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है हालांकि आॅनलाइन बकरों की बिक्री के साथ आॅनलाइन कुबार्नी के हिस्से की बुकिंग भी शुरू हो गई है। हर साल बकरीद से दस दिन पहले बकरा मंडी लग जाती है। इसमें किसान दूर दराज से अपने जानवर बेचने के लिए आते थे। बकरीद पर अपने जानवरों के बेंचकर लोग पैसा कमाते थे। कई लोगों के लिए अपनेजानवरों को बेचकर अच्छी कमाई करते थे लेकिन इस बार कोरोना के कारण बहुत लोगों की कमाई पर असर पड़ रहा है। यूपी में अब तक बकरीद के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।