Haryana Assembly Election: भाजपा शासनकाल में हर वर्ग की आवाज को कुचलने का किया गया प्रयास: सोमवीर सिंह श्योराण

0
125
जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को गदा भेंट कर सम्मानित करते ग्रामीण।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को गदा भेंट कर सम्मानित करते ग्रामीण।

बाढड़ा हलके में कांग्रेस प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन
Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी-दादरी: पूर्व विधायक एवं बाढड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. सोमवीर सिंह श्योराण ने अपने चुनावी जनसपंर्क अभियान का आगाज कर दिया है तथा उन्हें बाढड़ा हलके की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। रविवार को पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी चौ. सोमवीर सिंह ने बाढड़ा हलके के गांव ढाणी फौगाट, पातुवास, घसौला, महराणा, खेड़ी सनवाल, संतोखपुरा, मकड़ानी, मौड़ी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का सभी गांवों में फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें फलों व लड्डूओं से ताला गया। कांग्रेस प्रत्याशी चौ. सोमवीर सिंह के नेतृत्व में भाजपा, जेजेपी सहित अन्य दलों के सैकड़ों सक्रिय कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस का दामन थामा तथा बाढड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती दी। जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चौ. सोमवीर सिंह श्योराण ने कहा कि गत 10 वर्ष के दौरान भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के किसान, मजदूर, खिलाड़ी सहित हर वर्ग पर किए गए अत्याचारों का हिसाब चुकता करने के लिए जनता बेताब है तथा चुनाव में वोट की चोट से भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।

आमजन दर-दर की ठोकरें खाने को मजूबर

उन्होंने कहा कि बाढड़ा हलके की क्रांतिकारी जनता ने सदैव प्रदेश की राजनीति की दशा व दिशा को तय किया है तथा अब चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाकर व सत्ता में बाढड़ा की भागीदारी कर पुन: एक बार फिर से बाढड़ा की जनता इसकी गवाह बनने जा रही है। सोमवीर सिंह श्योराण ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में जनविरोधी निर्णय लेकर आमजन को दर-दर की ठोकरें खाने को मजूबर कर दिया। जिस किसी ने भी सरकार की नीतियों के विरूद्व आवाज उठाई उसे लाठी व बल प्रयोग से दबाने का काम किया। इस तानाशाही सरकार ने सरपंचों तक को नहीं बख्शा तथा उन पर भी अत्याचार किए गए। उन्होंने दावा किया कि बाढड़ा हलके की बहादुर जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने में उनका व कांग्रेस का साथ देगी व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी को वाहनों व मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ गर्मजोशी से गांवों में लाया गया तथा लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने संकल्प लिया कि वे कांग्रेस व पार्टी प्रत्याशी चौ. सोमवीर सिंह का हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ें : Kalka News: संत निरंकारी सत्संग भवन में ऐश्वर्या पंडित ने माथा टेका