कई क्षेत्रों में दो डिग्री तक गिरा तापमान, शीतलहर जारी रहने की मौसम विभाग की चेतावनी
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी भागों पर देखा जा रहा है। उत्तर-पश्चिमी की तरफ से चल रही तेज हवाओं ने शीतलहर का प्रकोप लगातार बनाकर रखा हुआ है। दिन में तो सूरज देवता की चमक के सामने ठंड से थोड़ी राहत मिल जाती है लेकिन शाम होते ही सर्द हवाएं ठिठुरन को बढ़ा देती हैं। इसी के असर के चलते लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी का असर आने वाले दिनों में और भी ज्यादा होगा। दिन और रात के तापमान में कमी देखी जाएगी।
दिन और रात के तापमान में काफी अंतर
वर्तमान में अच्छी धूप खिलने से दिन और रात के तापमान में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में जहां न्यूनतम तापमान 2 से तीन डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं दिन के समय धूप खिलने से यह तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
मौसम विभाग ने यह संभावना जताई
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश को धुंध से राहत मिलती रहेगी। जबकि ठंडी हवाएं इसी तरह से परेशान करेंगी। मौसम विभाग के अनुसार आज और आने वाले कल को शीतलहर जारी रहेगी। इसी के चलते प्रदेश में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा कम हो चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और भी ज्यादा सुधार आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का कोई आसार नहीं बन रहे और 25 दिसंबर तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।
फसलों के लिए अच्छी है ठंड
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि ठंड फसलों के लिए बहुत जरूरी है। इससे गेहूं, जों, सरसों का फुटाव व विकास सही तरह से होता है। इसके साथ ही उनका मानना है कि ठंड के साथ-साथ धुंध का छा जाना भी फसलों के लिए वरदान साबित होगा। यदि आने वाले दिनों में प्रदेश में धूंध छाती है तो वह भी फसलों के लिए लाभदायक होगी।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट