Educational Tour : शैक्षिक भ्रमण खुले वातावरण में ज्ञानार्जन का एक सरल माध्यम : डॉ. पवित्रा राव

0
242
शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य।
  • शैक्षिक भ्रमण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए ही लाभप्रद : डॉ. किशोर तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), Educational Tour, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शैक्षिक भ्रमण खुले वातावरण में ज्ञानार्जन का एक सरल माध्यम है। इसमें हम अपने ज्ञान को व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है । शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। उक्त विचार आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बुधवार को विद्यालय द्वारा आयोजित शैक्षिक कार्यक्रम के बाद उपस्थित बच्चों व शिक्षकों के समक्ष व्यक्त किए।

इस दौरान आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने भी सभी बच्चों व शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण को लेकर प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षिक भ्रमण का बड़ा महत्व होता है। इसलिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर अपने विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है। उन्होंने शैक्षिक भ्रमण की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक ज्ञानार्जन को लेकर प्रेरित किया।

इस दौरान विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने शैक्षिक भ्रमण के महत्व को परिभाषित करते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए ही लाभप्रद होता है। इससे देश के इतिहास से जुड़ी घटनाओं के अलावा छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना भी प्रबल होती है।

भ्रमण हमारे किताबी ज्ञान में वृद्धि करता है

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक बेकन का कहना है कि युवा वर्ग के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है ।भ्रमण से जो हम सीखते हैं, उसे पुस्तकों से सीखना कठिन होता है । भ्रमण हमारे किताबी ज्ञान में वृद्धि करता है । भ्रमण के सहारे इतिहास हमें वास्तविक दिखता है । ऐतिहासिक स्थानों के भ्रमण से पुस्तकों में पढ़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है ।

शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व कर रही विंग हेड ममता यादव, अनिता अहलावत ने कहा कि भ्रमण संसार के व्यावहारिक ज्ञान को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है । भ्रमण से हमारा दृष्टिकोण विस्तृत होता है। इससे हमारे विचारों और दृष्टिकोण में उदारता आती है ।

आरपीएस के बच्चों ने उठाया ऐतिहासिक व रमणीक स्थलों के भ्रमण का लाभ

भ्रमण से हम प्रकृति की गोद में पहुंचते हैं । शैक्षणिक भ्रमण के दौरान हल्दीघाटी से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं, 1576 ईस्वी में हुए हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना की ओर से शामिल योद्धाओं की वीरता और उनके नाम, महाराणा प्रताप का आरंभिक जीवन, महाराणा प्रताप कालीन मेवाड़, संघर्ष कालीन मेवाड़ की परिस्थितियां, महाराणा प्रताप की सैन्य रणनीति, महाराणा प्रताप और उसके घोड़े चेतक से संबंधित इतिहास में दर्ज घटनाओं, सहेलियों की बाड़ी, सिटी पैलेस, फतेहसागर झील, पिचोला झील, जगदीश मंदिर, नाथद्वारा मंदिर, महाराणा प्रताप स्मारक को नजदीकी से शैक्षिक भ्रमण के दौरान जाना और समझा।

यह भी पढ़ें : Farmer leader Rakesh Tikait : किसानों के साथ हुई घटना पर रणनीति बनाने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

यह भी पढ़ें : Cyber Crime Awareness Campaign : साईबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Connect With Us: Twitter Facebook