Datesheet Of Secondary, Senior Secondary सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 31 मार्च से आरम्भ

0
539
Punjab Board 12th Datesheet
Punjab Board 12th Datesheet

Datesheet Of Secondary, Senior Secondary

तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से उपलब्ध दोनों परीक्षाएं एक ही सत्र में निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक होंगी संचालित
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ /भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रोण. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि मार्च / अप्रैल-2022 की सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 व सैकेण्डरी की परीक्षा 31 मार्च, 2022 से प्रारम्भ होंगी ।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 31 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 26 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 29 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है।

Datesheet Of Secondary, Senior Secondary

उन्होंने कहा कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 31 मार्च को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 04 अप्रैल को, हिंदी विषय की परीक्षा 06 अप्रैल को, गणित/गणित विषय (केवल नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए) परीक्षा 11 अप्रैल को विज्ञान/विज्ञान विषय (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थी के लिए की परीक्षा अप्रैल को शारीरिक व 19 स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/उर्दू/ड्राईंग/ कृषि/कम्प्यूटर साईस/गृह विज्ञान व संस्कृत साहित्य (केवल गुरुकूल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) एवं विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 21 अप्रैल को, खुदरा/सुरक्षा/ ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/सौंदर्य और कल्याण/कृषि एवं धान की खेती/ रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं इत्यादि की परीक्षा 22 अप्रैल को एवं पंजाबी/आईटी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं संस्कृत व्याकरण (केवल गुरूकूल/ संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 को संचालित होंगी।बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि अपीबर अतिरिक्त व अंक सुधार) की हिंदी (कोर/ऐच्छिक) अंग्रेजी विशेष विषय की परीक्षा 30 मार्च को, भौतिकी विज्ञान/अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 01 अप्रैल को ललित कला (सभी विकल्प) एवं संस्कृत साहित्य वेद सिद्धान्त (केवल गुरुकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 02 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 05 अप्रैल को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 07 अप्रैल को गृह विज्ञान की परीक्षा 08 अप्रैल को, अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 09 अप्रैल को सैनिक विज्ञान/ नृत्य (सभी विकल्प ) मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (केवल गुरुकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 11 अप्रैल को, पंजाबी विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को, रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 13 अप्रैल को, भूगोल विषय की परीक्षा 18 अप्रैल को, कम्प्यूटर विज्ञान/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा 19 अप्रैल को, इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 20 अप्रैल को, कृषि एवं दर्शन शास्त्र की परीक्षा 21 अप्रैल को, संस्कृत/उर्दू/बायोटेक्नालॉजी विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को, समाज शास्त्र/उद्यमिता विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 27 अप्रैल को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 28 अप्रैल को तथा खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी )/ यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन/बैंकिंग एवं वित्त सेवाएं एवं संस्कृत व्याकरण भाग-2( केवल गुरुकुल / संस्कृत विद्यापीठों के लिए) इत्यादि विषयों की परीक्षा 29 अप्रैल, 2022 को संचालित होंगी।
उन्होंने बताया कि Children with special need (CWSN) की सुविधा के दृष्टिगत विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि हिसार, करनाल, गुरुग्राम स्थित विशेष विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं के विद्यालय भवनों में परीक्षा केन्द्र निःशुल्क स्थापित किये गए हैं।

Datesheet Of Secondary, Senior Secondary

Read Also : Statement Of DC Mukul Kumar अधिकारी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाए अधिकारी : मुकुल

Read Also : Statement Of Education Minister सरकार छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध : शिक्षा मंत्री

Read Also : Statement Of Chief Minister Regarding Special Girdawari फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में किया जाएगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook