पठानकोट : शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने किया जिला पठानकोट का दौरा

0
328

राज चौधरी, पठानकोट :
शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से जिला पठानकोट का आज अचानक दौरा किया गया। अपने दौरे के दौरान उन की तरफ से जिला पठानकोट में नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी अध्यापकों की तरफ से की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया गया और अध्यापकों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा सचिव सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल भूर में पहुंच गए थे। यहां उन की तरफ से अध्यापकों के पास से नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी की जा रही गतिविधियों के बारे जानकारी ली गई। इस के बाद उन की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल नंगल, सरकारी हाई स्कूल लहरून, सरकारी प्राइमरी स्कूल लहरून, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुनेरा, सरकारी प्राइमरी स्कूल दुनेरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धारकलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल धारकलां का दौरा किया गया। दौरे दौरान उन्होंने अध्यापकों की तरफ से जहां नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी जानकारी प्राप्त की गई वहां ही स्कूलों के विकास कार्यों, कोविड 19 के दिशा-निदेर्शों की पालना और स्कूलों में चल रहे अलग-अलग प्रोजेक्टों की जानकारी प्राप्त की गई। अपने दौरे दौरान अध्यापकों को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि जिस तरह अध्यापकों ने स्कूलों में अपनी अनथक मेहनत, तनदेही और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए स्कूलों की नुहार को बदला है और पंजाब को पीजीआई इंडैक्स सर्वे में पूरे भारत में से नंबर एक का राज्य बनाया है, अब उसी जुनून के साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी पंजाब को नंबर एक ले कर आना है। उन्होंने कहा कि उन को अपने अध्यापकों पर पूरा भरोसा है वह पंजाब की शिक्षा को नंबर एक पर ले कर जाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोडेंगे। गौरतलब है कि शिक्षा सचिव के इस प्रेरनादायक दौरे के साथ अध्यापकों में पूरा उत्साह पाया जा रहा है और अध्यापकों की तरफ से भी उन को भरोसा दिलाया गया है कि वह नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब को नंबर एक पर ले कर आने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे।