संजीव कोशिक, रोहतक:
समाज में लैंगिक समानता की स्थापना में शिक्षा की अहम भूमिका है। समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव सोच बदलने से ही दूर होगा। शिक्षा के जरिए ही इस सोच को बदला जा सकता है। यह उद्गार हरियाणा वेल्फेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट की चेयपर्सन डा. शरणजीत कौर ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के महिला अध्ययन केन्द्र द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में-जेंडर इक्वैलिटी: टाइम टू चेंज माइंडसेट विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए।अपने प्रेरणादायी संबोधन में डा. शरणजीत कौर ने समाज में लैंगिक समानता के लिए शिक्षा को अहम टूल बताया। उन्होंने कहा कि लैंगिक समता की शुरूआत हम सबको सबसे पहले अपने घरों से करनी होगी। उन्होंने कहा कि नारी के प्रति सोच बदलने का वक्त आ चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी आवाज बुलंद करने तथा जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। पं बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि की माइक्रोबायोलोजी विभाग की प्रोफेसर डा. मधु शर्मा ने कार्यशाला में स्वास्थ्य संबंधित विशेष व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली जीने के टिप्स बताए। मदवि के समाजशास्त्र विभाग की सेवानिवृत प्राध्यापिका डा. नीरजा अहलावत ने भी कार्यशाला में संबोधन किया।
महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने मुख्यातिथि डा. शरणजीत कौर का स्वागत किया और कार्यशाला की रूपरेखा बारे प्रकाश डाला। प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि इस कार्यशाला के विषय के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग तथा एलोक्यूशन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में हर्तिका ने प्रथम, अनीषा ने दूसरा, अंबिका ने तीसरा तथा नैंसी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। एलोक्यूशन में कैफी ने प्रथम, महक ने दूसरा तथा वंसुधरा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्यातिथि डा. शरणजीत कौर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने आभार प्रदर्शन किया। शिक्षिका डा. किरणदीप ने कार्यशाला का समन्वयन किया। बॉटनी विभाग की शोधार्थी अस्मिता और प्रीति ने आयोजन सहयोग दिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जून-जुलाई 2021 में आयोजित एमएचएमसीटी पंच वर्षीय समेकित के प्रथम सेमेस्टर, एमबीए सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर, एमबीए आनर्स सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर, एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स प्रथम सेमेस्टर, एमबीए एग्जीक्यूटिव ईवनिंग प्रथम सेमेस्टर, बी.फार्मेसी सीबीसीएस सातवें सेमेस्टर (री-अपीयर) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।