नवीन मित्तल, शहजादपुर :
खण्ड शिक्षा अधिकारी जसमेर सिंह सैणी शिक्षा विभाग हरियाणा में अपने 30 वर्ष के सेवाकाल पूरा करने के बाद आज सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने बीईओं जसमेर सिंह सैणी को सम्मानित किया और कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ के पद से सेवानिवृत हो रहे जसमेर सिंह सैणी एक कुशल अध्यापक, प्रशासक अधिकारी और हैं। जिन्होने अपने सेवाकाल के दौरान ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया।
बीईओं जसमेर सिंह सैणी ने 30 वर्ष पहले गांव अहर कुराना जिला पानीपत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से राजनैतिक शास्त्र विषय के लैक्चरार के तौर पर अपनी सेवाएं शुरू की और गांव गोकलगढ, लाहा, अकबरपुर, शहजादपुर, कंजाला के सरकारी स्कूलों में सेवाएं देते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ में प्रधानाचार्य रहते हुए उन्होंने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ का कार्यभार सम्भाला। यहां पर मौजूद विभिन्न स्कूलों के अध्यापिकाओं ने भावुक होकर कहा कि जसमेर सिंह सैणी ने अपने कार्यकाल के दौरान एक पिता के समान उनका ख्याल रखा और स्कूल को नई उंचाईयों पर पहुंचाया। सेवानिवृत समारोह के दौरान जसमेर सिंह सैणी के परिजन व शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।