चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां 1158 सहायक प्रोफेसर यूनियन के नेताओं सहित पंजाब के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) के साथ मुलाकात की गई और मुलाकात के दौरान उन्होंने यूनियन नेताओं को •ारोसा दिलाया कि 1158 सहायक प्रोफेसरों की •ार्ती संबंधी हाई कोर्ट में विचाराधीन मामले की पैरवी जोरदार ढंग से की जाएगी।

यह बैठक उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा 1158 सहायक प्रोफेसर यूनियन की ओर से हाईकोर्ट में •ार्ती संबंधी चल रहे केस के बारे में पंजाब सरकार के स्टैंड को लेकर प्रकट की जा रही शंकाओं को दूर करने के लिए आज यहां महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह के साथ यूनियन नेताओं की बैठक करवाई गई । इस दौरान यूनियन नेताओं ने अपनी स•ाी चिंताओं से अवगत करवाया ।

हरजोत सिंह बैंस ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उनके •ाविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। शिक्षा मंत्री और महाधिवक्ता ने यूनियन नेताओं को •ारोसा दिलाया कि इस मामले संबंधी पंजाब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी। इस मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर, 2024 को है।