प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्यों को बड़ी तेजी से करवा रही है। प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के अनेक कदम उठाए गए है ताकि प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओंं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की जनहित योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाए।
अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान करने के दिशा निर्देश
जनता दरबार में लोगों ने उनके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायते रखी, जिस पर शिक्षा एवं वन मंत्री महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होगा। जनता दरबार में प्रताप नगर निवासी प्रवीण कुमार व अनिल कुमार ने जमीन से संबंधित,ताजेवाला निवासी हरिराम, रोशन, रामकिशन,रोहतास, शिक्षा देवी ने परिवार पहचान पत्र में आय से अधिक आय दिखाने बारे,मुबारकपुर निवासी काजल सुपुत्री मोलदीन ने मकान की मरम्मत के लिये सहायता राशि न मिलने बारे,गांव कड कोली निवासियों ने याकूबपुर से कडकौली तक व हाफिज हाफिज पुर से बक्करवाला तक सड़क की मरम्मत करवाने बारे, जयरामपुर निवासियों ने मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटवाने,ऋषि पाल निवासी मेघुवाला ने नत्थानपुर बस स्टैंड के पास हो रहे भूमि कटाव को रोकने,सतीश कुमार बेगमपुर ने बिजली का ट्रांसफार्मर फुकने के बाद बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न बदलने बारे,बल्ले माजरा निवासी राजन ने ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने,चुहड़पुर कला के सरपंच गीता राम ने बस अड्डे पर बसें ना रुकने बारे,
पोंटा साहिब रोड से चुहड़पुर कलां गांव में जाने वाले रास्ते के किनारों पर खड़े पुराने पेड़ों को कटवाने बारे व चुहड़पुरकला बस अड्डे के समीप माजरी में बिजली के खंभे लगवाने बारे,कुटीपुर गांव के राकेश कुमार ने गांव के हैंडपंपों को ठीक करवाने, डारपुर गांव के सरपंच आबिद ने गांव के स्कूल के रास्ते में बिजली के लटकते तारों को ठीक करवाने,सलेमपुर खादर निवासी कृष्ण सैनी ने पीने के पानी की पाइप लाइन डालने, डारपुर निवासियों ने डारपुर से यमुनानगर बस सेवा चालू करने सहित लोगों ने अनेकों समस्याएं शिक्षा एवं वन मंत्री चौधरी कंवर पाल के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। ताजेवाला निवासी वकीला ने गांव में हुए झगड़े में घायल अपने बेटे सुल्तान के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की जिस पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने उन्हें उनके बेटे के इलाज के लिए पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ये सभी उपस्थित रहे
इस मौके पर बिलासपुर के उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल,डीएसपी नरेंद्र खटाना, एक्साइज कमिश्नर अमित खनगवाल, जिला वन अधिकारी सूरजभान, जिला सूचना अधिकारी विनय गुलाटी,प्रताप नगर के थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह,जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, डीपीएम अखिल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह व पारीख गर्ग, जीएसटी सेल टैक्स विभाग से प्रियंका कैरो, डिप्टी सीएमओ सुशीला सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार, पंचायत विभाग से बलबीर, खण्ड प्रताप नगर के नायब तहसीलदार आनंद रावल, खण्ड सधौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, प्रवीण अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,कैलाश चंद शर्मा, चेयरमैन चौधरी वीरेंद्र सिंह गुलाबगढ़,सरपंच विजय कुमार मिंटू गुलाबगढ़, चेयरमैन बलविन्द्र मुजाफत, मंडल महामंत्री विजय सिंगला, कुलदीप राणा, सहित सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर