Aaj Samaj (आज समाज),Education Minister Kanwarpal, पानीपत : हरियाणा के शिक्षा, वन और पर्यटन मंत्री कंवरपाल सोमवार को देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले पानीपत के लाल शहीद मेजर आशीष के पानीपत के टीडीआई स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर दुख साझा किया। शिक्षा मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल सोमवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। बैठक से पूर्व कंवरपाल सीधे शहीद मेजर के घर पहुंचे और परिजनों का दुख साझा किया। उन्होंने परिजनों को कहा कि मेजर आशीष ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों को आहुति दी है। दुख की इस घड़ी में हम परिवार एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि मेजर आशीष का बलिदान हमेशा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कब है व जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में