शिक्षा मंत्री कंवरपाल जनता दरबार लगाकर सुनेंगें जनता की समस्याएं

0
265
Education Minister Kanwarpal listen to people's problems by holding public court
Education Minister Kanwarpal listen to people's problems by holding public court

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल से आज लगातर तीसरे दिन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भाजपा समर्पित पंच सरपंचों ने शिष्टाचार मुलाकात की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वो 14 नवम्बर को सुबह 9 बजे भूड़कलां रैस्ट हाऊस प्रतापनगर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगें। जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नागरिकों की समस्याओं को मौकै पर सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। सभी अधिकारी सुबह 9 बजे से पहले जनता दरबार में पहुंचना सुनिश्चित कर लें। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य भाजपा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद कर उसका भुगतान सीधा किसानों के खातो में किया जा रहा है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन उपमंडल का दर्जा दिया गया है।

विकास की गति को तेज किया जा रहा : मंत्री कंवरपाल गुर्जर

युवाओं की सुविधा के लिए गाँव छछरौली, गाँव खदरी व प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है। हरियाणा के सरकारी विधालयों में चारदीवारी निर्माण, ग्राऊँड पक्का करने,शौचालय निर्माण ,कमरो की रिपेयर,विधालय में पेंट आदि कार्यों के लिए सरकारी विधालयों में ग्रांट भेज दी गई है व एसएमसी के माध्यम से यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जिले में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे,शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढाने एवं हलके के लिए नई-नई घोषणाएं करके विकास की गति को तेज किया जा रहा हैं।

विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी

उन्होंने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि खर्च कर विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है और आगे भी जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रदेश के ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में इनके नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है,यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। इस दौरान भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा,सरपंच लाभ सिंह,सरपंच सुखबीर ,सरपंच मुकेश ,अनुज दडवा,अनिल गुर्जर ,प्रवीण बहादूरपर,राहुल गढ़ीबंजारा,पार्षद संजय राणा,सरपंच सरजीत आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : अपहरण करने और मारपीट करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम

Connect With Us: Twitter