निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी ने पकड़ी लय.कृषि मंत्री व सांसद ने दर्जनभर कार्यक्रमों में की शिरकत
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Education Minister Kanwarpal Gurjar took a meeting of Panna chiefs) निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी लय में आ चुकी है। सोमवार को समालखा में करीब एक दर्जन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे का आह्वान किया।
निकाय चुनाव कभी भी हो सकते हैं, कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहें
सुबह सबसे पहले उत्सव गार्डन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पन्ना प्रमुखों की बैठक ली। उसके उपरांत भापरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपरांत नरसिंह संदन व कुहाड़ पाना में कार्यक्रम हुआ। इसके बाद रोहिल्ला समाज और फिर पंजाबी समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त कार्यक्रमों के अलावा लाईनपार के अलावा नई अनाज मंडी में तीन कार्यक्रम आयोजित किए। पंजाबी समाज के कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि निकाय चुनाव कभी भी हो सकते हैं और इसको लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहें।
लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा से जोड़े
गली, मोहल्ले, वार्ड का दौरा कर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा से जोड़े। चुनाव किसी एक बिरदारी से नहीं जीता जाता इसलिए छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलें। इस अवसर पर दीपक चौपड़ा, श्याम सुंदर बरेजा, कुलभूषण अरोड़ा, चिमन चौपड़ा, कुलदीपचंद कपूर, नरेश चौपड़ा, बलदेव चौपड़ा, बलबीर कपूर, रैम्बो, जोगिन्द्र खुराना, मदन अरोड़ा, कृष्ण मनचंदा आदि मौजूद रहे।