Education Minister Kanwarpal Gurjar : दोनों समाज के संबंध पुराने,बातचीत से करें निकालें समाधान : शिक्षा मंत्री

0
691
शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर
शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर

Aaj Samaj (आज समाज),Education Minister Kanwarpal Gurjar,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बीते दिनों कैथल में सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। जिसको लेकर राजपूत समाज के लोग विवाद पैदा कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। इस मामले को लेकर यदि राजपूत समाज के लोगों के मन में कोई बात है तो आपस में बैठकर समाधान किया जा सकता है।

जरूरत पड़ी तो इतिहासकारों की मदद ली जाएगी। उनके ऊपर छोड़ दो। जो फैसला इतिहासकार देंगे, वही माना जाएगा। यदि राजपूत समाज यह समझता है कि इसे बिरादरी स्तर पर दूर किया जाए तो जो फैसला वह कर देंगे, वही मान्य होगा। उद्घाटन पहले से ही होते आ रहे हैं। पहले उत्तर प्रदेश में हुए हैं। हम आपसी संबंध नहीं खराब करना चाहते हैं।

स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कहा कि गुर्जर समाज और राजपूत समाज के पूर्वजों के सैकड़ों साल से संबंध रहे है। इन दोनों समाजों का आपस में भाईचारा है और रहेगा। सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा अनावरण अब से पहले उत्तर प्रदेश व दिल्ली में कई राजपूत समाज के बड़े नेता कर चुके हैं। इनमें दिल्ली में आप नेता मनीष सिसोदिया, उप्र के सीएम आदित्य नाथ योगी व पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह शामिल हैं। हमारे बुजुर्गों को अच्छे संबंध बनाने में सैकड़ों साल लग गए। एक छोटी सी बात पर संबंध खराब नहीं करेंगे। भाजपा नेताओं की राजपूत समाज के लोगों के गांव में घुसने पर पाबंदी लगाई है। यह इतना बड़ा विवाद का विषय नहीं है। बातचीत के माध्यम से बड़ा से बड़ा विवाद सुलझाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Jaipur Heart And General Hospital : जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से जांजड़ियावास में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गिनाई सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

Connect With Us: Twitter Facebook