Aaj Samaj (आज समाज),Education Minister Kanwarpal Gujjar,पानीपत : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी से युवाओं को सरकारी नौकरियाँ प्रदान कर रही है। यह बात शिक्षा मंत्री ने आज रविवार को पानीपत जिले के गॉव नारायणा, देहरा और कारकौली गांव में जनसंवाद के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए कही।
9 सालों में 9 लाख शिकायतों का समाधान
शिक्षा, वन, पर्यावरण और पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के हर किसी तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुचाने के लिए पोर्टल बनाने का ही परिणाम है कि 98 हजार लोगों की बुढ़ापा पेंशन घर बैठे ही बिना किसी सिफारिश या फॉर्म भरे शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले 9 सालों में सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायतों में से 9 लाख शिकायतों का समाधान हुआ है।
बच्चों को प्रतिदिन टेब में 2 जीबी डाटा मिल रहा है
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को 5 लाख टेब नि:शुल्क दिए, ताकि वे निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से डिजिटल जमाने में किसी तरह भी पीछे ना रहें। इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये, इतना ही नही उक्त बच्चों को निरंतर इंटरनेट डाटा उपलब्ध होता रहे इसके लिए सरकार 5 करोड़ रुपये प्रति माह खर्च कर रही है जिससे बच्चों को प्रतिदिन टेब में 2 जीबी डाटा मिल रहा है, ताकि बच्चे इस डिजिटल जमाने में निजी स्कूलों के बच्चों से ना पिछड़ें।
सरकार सभी क्षेत्रो में समान रूप से कार्य करवा रही है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी क्षेत्रो में समान रूप से कार्य करवा रही है।वर्तमान सरकार हर गांव में आबादी के अनुपात में ग्रांट प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना लागू होने के बाद किसी को बीपीएल कार्ड या बुढापा पेंशन के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नही पड़ती। अब लोगों के घर बैठे काम हो जाते हैं। उन्होंने तीनों गांवों में ऐसे लोगो के नाम भी मंच से बोले जिनकी घर बैठे पेंशन बनी। साथ ही उन्होंने मंच से ऐसे लोगो के नाम भी बोले जिनको आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिली।
पिछली सरकार के मुकाबले तीन गुणा से भी ज्यादा बीपीएल कार्ड बने हैं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहलाल की सरकार में पिछली सरकार के मुकाबले तीन गुणा से भी ज्यादा बीपीएल कार्ड बने हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसे परिवारों को गरीब मानती है जिनकी महीने की आमदनी 15 हजार रुपये से कम है और ऐसे सभी परिवारों को अंत्योदय योजना के तहत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना और चिरायु योजना के तहत नारायणा गांव में 3042 कार्ड बने हैं और इनमें से इस वर्ष में अब तक 74 लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवाया है जिस पर 2 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है जिसे सरकार ने वहन किया है।
पिछली सरकारों में क्षेत्रवाद हावी रहता था
इसी प्रकार देहरा में 35 लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करवाया तथा कारकौली गांव में 10 लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज विभिन्न अस्पतालों में करवाया है। इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहलाल के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। पिछली सरकारों में क्षेत्रवाद हावी रहता था। लेकिन मनोहरलाल का पूरे प्रदेश के प्रति समान नजरिया है। इस अवसर पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, एएसपी मयंक मिश्रा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विधु रावल, भाजपा नेता संजय छौक्कर, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, मंडल अध्य्क्ष कुलदीप जांगड़ा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- India-Canad Tension: भारत के कड़े रुख के बाद कनाडा ने हटवाए भारतीय राजनयिकों की हत्या वाले पोस्टर-बैनर
- Mann Ki Baat 105th Episode: जी20 के सफल आयोजन के बाद भारत में बढ़ रहा दुनिया के लोगों का इटरेस्ट
- NIA Action On Khalistan: एनआईए के रडार पर 19 और खालिस्तानी आतंकी, नई सूची जारी, जब्त होगी प्रॉपर्टी
Connect With Us: Twitter Facebook