Education Minister Kanwarpal : हमारा लक्ष्य सबसे पहले शांति बहाल करना, अफ़वाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दे

0
204
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल
  • प्रदेश सरकार करवाएगी पूरे मामले की जांच, इस मामले में दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

Aaj Samaj (आज समाज) Education Minister Kanwarpal , प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नूह क्षेत्र में जो कुछ भी हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरे प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। हिंसा के दौरान जो भी लोग वहां फंसे थे सभी को सुरक्षित वहाँ से निकाला गया है।

हिंसा किसी बात का हल नही  : शिक्षा मंत्री

सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बनाई हुई है । सीएम मनोहर लाल पूरी स्थिति को देख रहे है इसके लिए केंद्र से भी 20 अर्ध सैनिक बल बुलाये गए, हालात पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी बात का हल नही होती। सरकार बड़ी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। जो असामाजिक तत्व है जो लोगों के बीच में इस प्रकार का माहौल पैदा कर रहे हैं, जो उन्होंने किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को किसी कीमत पर भी बख्शा नही जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील कि है की शांति बनाए रखे किसी प्रकार की अफवाहों में ध्यान न दे, शांति बहाली में सभी सहयोग करें। शांति में ही सब का फायदा है शांति में ही परिवार तरक्की करता है देश और प्रदेश तरक्की करता है जो बड़ा समूह है वह शांति चाहने वाले लोग हैं। गड़बड़ करने वाले बहुत कम संख्या है उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। किसी भी किस्म की अफवाहों पर विश्वास ना करें।

उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है जो भी हुआ बहुत गलत है यह यात्रा पहली बार नहीं निकली कई वर्षों से यह यात्रा निकलती आ रही है । अगर शरारती तत्व इस प्रकार का माहौल बनाते हैं सभी को उसका विरोध करना चाहिए। पूरे समाज को मिलकर ऐसे शरारती तत्वों का विरोध करना चाहिए । यह सामाजिक सद्भाव का देश है। हर पंथ के लोग यहां रहते हैं हर धर्म के लोग यहां रहते हैं।

इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी राजनीति न करे : शिक्षा मंत्री

इस प्रकार से जो माहौल खराब किया गया यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अचानक इस प्रकार की घटना घटी है इसमें कुछ ना कुछ रहस्य है, एक जगह झगड़ा होने के बाद 3 जिलों में वह हिंसा फैल गई। अभी तक ऐसा प्रतीत होता है कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सब कुछ हुआ है। सभी से यही अपील करता हूं कि वह शांति बनाकर रखें शांति में ही सब का कल्याण है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी राजनीति न करे,क्योंकि ये राजनीति करने का समय नही है।ये समय सबको मिलजुलकर शांति बहाल करने का है। ऐसे समय कोई राजनीतिक बयानबाजी नही होनी चाहिए।

नागरिकों से यही अपील है कि शांति बनाए रखें

शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने कहा कि नूंह में हालात सामान्य हो रहे है। इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ-साथ कफ्र्यू लगा दिया गया है। अफवाहें न फैले और माहौल और खराब न हो इसलिए इंटरनेट सेवाओ को बंद किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि गत दिन भी नूंह के साथ लगते जिलों से फोर्स भेजी गई थी और आज हरियाणा के बाकी हिस्सों से भी फोर्स भेजी जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक की गई हैं। इस बैठक में नूंह के पूरे प्रकरण पर समीक्षा की गई है। इस मामले अब तक 116 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है कई एफआईआर दर्ज की गई है। अभी तक इस हिंसा में 5 जिनमे 2 पुलिस कर्मियों और 3 लोगो की मौत की हुई हैं, सरकार इन सब के परिवारों की आर्थिक मदद करेंगी। दंगाइयों की पहचान की जा रही है। पुलिस बल की 14 कम्पनियां फील्ड में है। सभी नागरिकों से यही अपील है कि शांति बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : Bhartiya Kisan Union : 7 अगस्त को किसानों के मुद्दों को लेकर सीएम सीटी की सडक़ों पर रोष स्वरूप उतरेगी भाकियू

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook