Education minister kanwarpal : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात

0
383
शिक्षा मंत्री कंवरपाल
शिक्षा मंत्री कंवरपाल
  • स्कूल शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योगपतियों को रेलवे वेगन रवाना करके दी बड़ी सौगात।

Aaj Samaj, (आज समाज), Education minister kanwarpal,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज का दिन जिला के प्लाईवुड उद्यमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जिला यमुनानगर के जो उत्पाद अब तक देश के विभिन्न हिस्सों तक ट्रकों द्वारा सप्लाई किये जाते थे, वो अब भारतीय रेलवे की बीसीएनए वेगन द्वारा पहले की अपेक्षा 35 प्रतिशत कम भाड़े पर देश के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है और इससे समय व धन की भारी बचत होगी। रेलवे के माध्यम से व्यापारी का सामान 4 दिनों में गोवाहाटी पहुंच जाएगा। जबकि ट्रको के माध्यम से 10 से 12 दिन लग जाते थे और किराया भी अधिक खर्च होता था।

उद्योगपति कर सकेगा उत्तर प्रदेश प्लाईवुड उद्योग का मुकाबला

स्कूल शिक्षा मंत्री ने देर सांय शुक्रवार को यमुनानगर से नीलगिरी एवं बॉलकेनो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज का प्लाईवुड उत्पाद रेलवे के बीसीएनए वैगन में लादकर गोवाहाटी के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि सरकार का यह कदम एक तरफ जहां जिला यमुनानगर के उद्यमियों के समय व धन की बचत करेगा वहीं इससे प्रदूषण में कमी आएगी तथा तैयार माल की कम से कम टुट फुट होगी। उन्होंने कहा कि इस वैगन के चलने से यमुनानगर का प्लाईवुड व्यापारी उत्तर प्रदेश के प्लाईवुड व्यापारी से रेट में मुकाबला कर सकेगा।

डीसी राहुल हुड्डा ने जिला के प्लाईवुड उद्यमियों से आहवान किया कि वे बढ़ चढ़ कर इस स्कीम का फायदा उठायें तथा जिला यमुनानगर में निर्मित होने वाले सभी उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ कर और भी प्रतिस्पर्धी बनायें। उन्होंने बताया कि इस स्कीम को जिला यमुनानगर में क्रियान्वित करने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला एमएसएमई केन्द्र, यमुनानगर के सहायक निदेशक वी पी सिंह वालिया ने सराहनीय भुमिका निभायी। उन्होंने कहा कि यह प्लाईवुड उद्योग को बडी सौगात है। अब यमुनानगर से उद्योगपतियो का उत्पाद रेलवे के माध्यम से गोवाहाटी 4 दिनो में पहुंच जाएगा जबकि सडक मार्ग से कई दिन लग जाते थे।

यह भी पढ़ें : Operation Smile : ऑपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू नारनौल की टीम ने दुकानों पर काम करते 3 बच्चों को किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें :Bhadso Sugar Mill: 80 करोड़ के बकाया भुगतान के लिए किसानों की भादसों मिल प्रबंधन से तनातनी

Connect With Us: Twitter Facebook