शिक्षा एक ऐसा जादू है हम कर सकते हैं कोई भी मुकाम हासिल : गुर्जर

0
423
education is such a magic
बलदेव कुमार,पृथला:
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलेरना बल्लभगढ़ के प्रांगण में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कर कमलों से सोलर पावर पैनल एवं आर ओ वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षित होना बहुत जरूरी है।  शिक्षा एक ऐसा जादू है जिसके माध्यम से हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। सोलर पावर पैनल से बच्चों को बिजली की पूरी सुविधा मिलेगी एवं बिजली की बचत होगी और वाटर कूलर से बच्चों को शुद्ध एवं शीतल पानी मिलेगा।

पृथला विधायक के भाई दुर्गपाल रावत को पगड़ी बांधकर किया स्वागत 

कार्यक्रम का मंच संचालन संत सिंह हुड्डा अध्यक्ष जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने किया। कार्यक्रम में गांव की सरदारी व सरपंच कृष्ण पाल यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखबीर मलेरना  ने केंद्रीय मंत्री व पृथला विधायक के भाई दुर्गपाल रावत को पगड़ी बांधकर स्वागत किया।  स्कूल के मुख्याध्यापक समर देशवाल व समस्त अध्यापक गण  पौधा भेंट करके मंत्री जी स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। स्कूल के मुख्याध्यापक समर देशवाल ने आए सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

बच्चों की शिक्षा में नहीं छोड़ी जाएगी किसी प्रकार की कोई कमी 

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने केंद्रीय मंत्री व पृथला विधायक के भाई दुर्गपाल रावत का एवं गणमान्य लोगों व सभी सरपंचों का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया।  केंद्रीय मंत्री जी को आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व पृथला विधायक नैनपाल रावत के भाई दुर्गपाल रावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने एवं उपस्थित सभी सरपंच गणो  ने एवं गणमान्य लोगों ने विद्यालय के समस्त अध्यापक गण का स्कूल के सौंदर्य व हरियाली को देखकर हौसला  अफजाई की।

यह लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मलेरना के सरपंच कृष्णपाल यादव, निशांत हुड्डा  सरपंच दयालपुर, विनोद भाटी सरपंच नहरावली, योगेंद्र सरपंच नरियाला, रमेश सरपंच जुन्हेडा, कुलबीर सरपंच ललपुरा, गुरुदत्त सरपंच सिकरोना, समंदर भाखर चेयरमैन,  भगवत सरपंच पेलक, दीपक डागर समाज सेवी,  निखिल बीसला समाजसेवी, विष्णु मलिक समाजसेवी, जनहित सेवा संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत , कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, मुख्य सचिव देवी चरण वैष्णव , सचिव सुनील शास्त्री, बीजेपी सह प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा,विरेन्द्र यादव, मुकेश यादव, प्रदीप हैड मास्टर,  आस मोहम्मद , पदम सिंह दलाल,  जिला  किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखबीर मलेरना पूरी टीम के साथ व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं गांव के गणमान्य लोग स्कूल प्रबंधन कमेटी व आसपास गांव के सभी सरपंच विशेष रूप से मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

यह भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day

Connect With Us : Twitter Facebook