चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब स्कूल शिक्षा वि•ााग द्वारा राज्य के 10 जिलों में इनडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। यह जानकारी आज पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां दी। बैंस ने बताया कि संगरूर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर, शहीद •ागत सिंह नगर और मानसा में ये इनडोर शूटिंग रेंज स्थापित किए जाएंगे, जहां खिलाड़ी 10 मीटर की निशानेबाजी का अ•यास कर सकेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य को खेलों के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी बनाने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खेडां वतन पंजाब दीया के द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वि•िान्न प्रतियोगिताओं में •ाारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को जहां सम्मानित किया गया है, वहीं उन्हें पुलिस और सिविल प्रशासन में नौकरियां •ाी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्थापित की जा रही शूटिंग रेंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं और कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले 3 महीनों में आनंदपुर साहिब में पहली इनडोर शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो जाएगी।