Education Campaign: रोटरी क्लब ने स्कूल में डेस्क और कुर्सियां भेंट कर विद्यार्थियों में वितरित की नोटबुक व पेंसिल

0
291
क्लब ने विद्यार्थियों के हित के लिए अनेक कार्य किए
क्लब ने विद्यार्थियों के हित के लिए अनेक कार्य किए

Aaj Samaj, (आज समाज),Education Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ रोटरी क्लब ने अपने शिक्षा प्रसार अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के मोहल्ला बांस में स्थित मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में डेस्क और कुर्सियां भेंट की और विद्यार्थियों को नोटबुक व पैंसिल तथा बिस्किट आदि वितरित किए गए।

क्लब ने विद्यार्थियों के हित के लिए अनेक कार्य किए

उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के 2025-26 के निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रविन्द्र गुगनानी के सहयोग से विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए 25 डेस्क व 50 कुर्सियां भेंट की गई। नरेश चेयरमैन ने बताया कि पहले भी क्लब ने विद्यार्थियों के हित के लिए अनेक कार्य किए जा चुके है और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती संतोष कुमारी, रामप्रकाश शर्मा व समस्त स्टाफ द्वारा क्लब के प्रधान मुकेश मेहता व सभी सदस्यों का स्वागत किया व इस नेक कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित

इस आयोजन के अवसर पर क्लब के सचिव सुशील शर्मा, नरेश चेयरमैन, बसंत गोयल, दलीप गोस्वामी, सुरेश सैनी, गौरव गुप्ता, प्रवीण दीवान, सुरेश सैनी, सौरभ शर्मा, सुनीता वर्मा, ओमबीर सिंह, जितेंद्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, जय सिंह सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook