Haryana News: नकल रोकने में अहम भूमिका निभाने टीचर्स को शिक्षा बोर्ड करेंगा सम्मानित

0
128
नकल रोकने में अहम भूमिका निभाने टीचर्स को शिक्षा बोर्ड करेंगा सम्मानित
Haryana News: नकल रोकने में अहम भूमिका निभाने टीचर्स को शिक्षा बोर्ड करेंगा सम्मानित

नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले टीचर्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
टीचर्स को सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के लिए 29 नवंबर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की शूचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 01 अध्यापिका एवं 01 अध्यापक को क्रमश: सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी/डीएलएड की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 01 अध्यापक एवं 01 अध्यापिका का निर्धारित मानदण्ड अनुसार चयन किया जाना है। नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 29 नवंबर, 2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

एमडीयू में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाएगा

वहीं रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एमडीयू में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाएगा, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने और खेल मैदानों के आधुनिकीकरण पर विशेष फोकस रहेगा। खेलों इंडिया और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एमडीयू विशेष प्रोत्साहन देगा।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खेल परिषद की वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित में विश्वविद्यालय खेल परिषद की वार्षिक बैठक में सत्र 2023-24 के खेल बजट को मंजूरी प्रदान की गई, सत्र 2024-25 के खेल कैलेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई तथा अन्य कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बैठक में कहा कि एमडीयू प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें : 90 करोड़ की लागत से जींद में तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट: सीएम नायब सैनी