प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सभागार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बार के कार्यक्रम में शिरकत की। बार में पहुंचने पर बार के प्रधान बृजेश कुमार सिंह पुंडीर, महासचिव इंशात मेहता एवं सह-सचिव नेहा जौली और सभागार में उपस्थित सभी वकीलों द्वारा उनका पुष्पगुच्छ व फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सदस्य शहजाद अली अधिवक्ता जो कि उत्तर प्रदेश न्यायपालिका में अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायधीश चयनित होने पर उनका पुष्प्प गुच्छ देकर मान सम्मान किया गया।

समस्याएं मंत्री महोदय के सामने रखी

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बृजेश कुमार सिंह पुण्डीर द्वारा मंत्री कंवरपाल के जीवन परिचय के बारे बताया और यह भी बताया कि मंत्री महोदय का जगाधरी बार के साथ विशेष लगाव है वह पहले भी कई बार जगाधरी बार में आ चुके है। बार के प्रधान ने मंत्री कंवरपाल को जिला बार एसोसिएशन जगाधरी की समस्याओं से अवगत करवाया जो भी समस्याएं मंत्री महोदय के सामने रखी गई उन सभी समस्याओं को मंत्री महोदय ने पूरा करने का आश्वासन दिया और मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन बार के महासचिव इंशात मेहता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर हरियाणा लॉ कमीशन के सदस्य मुकेश गर्ग एडवोकेट, नेहा जौली सह-सचिव, पूर्व प्रधान बी. एस. चौहान, गुरनाम सिंह , पूर्व प्रधान चमन लाल कौशिक, पूर्व प्रधान रामेश्वर सिंह, सत पाल सिंह नगला, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार राठौर, पूर्व प्रधान बृजेश प्रताप, पूर्व प्रधान राम कुमार रादौरी, राम कुमार बुबका, पूर्व प्रधान रणबीर सिंह खरकाली, बृजेश चौहान, पियुष रोहिला, पूर्व प्रधान बलविन्द्र कुमार सैनी, कंवर भान मैहता, सुनील कुमार भूंबक, विकास सिंह जंजोटर, नरेन्द्र राणा, नरेश पोसवाल, अरूणा शर्मा, रमन चौहान, प्रवीन राणा, भारत मेहता, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जोगिन्द्र भारती, शिव प्रताप चौहान, प्रमोद चौहान, नीतु सिंघल, गरिमा सिंह खुराना, दिगविजय सिंह खुराना, शिवानी ग्रोवर, रेनू शर्मा, मोनिका रानी, सुश्री दीक्षा खेड़ा, राखी वर्मा सहित अन्य सभी अधिवक्तागण व सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर ओदरी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : चोरी की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं मन की बात: डीसी राहुल हुड्डा

ये भी पढ़ें : चनेटी बौद्ध स्तूप हरियाणा की पुरातात्विक विश्व के बौध धर्म की धरोहर व अद्भुत सरंचना

ये भी पढ़ें : विरोध जरूरी है हर किसी का जिससे समाज की सभ्यता व संस्कृति आहत होती हैं : विपिन शर्मा

ये भी पढ़ें : शहर के हजारों लोगों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ

 Connect With Us: Twitter Facebook