Himachal News : बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें : नेगी

0
52
बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें : नेगी
बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें : नेगी
Himachal News(आज समाज)रिकांगपिओ। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने से मां-बाप सहित देश व प्रदेश का नाम रोशन होता है। वे किन्नौर जिला के निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुंगरा के राजकीय उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां हमारी शान होती हैं और जनजातीय जिला किन्नौर की बेटियों ने तो हिमाचल प्रदेश को राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा सहित खेल के क्षेत्र में कई बार गौरवान्वित किया है।  इसलिए, हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी बेटियों को शिक्षित कर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका प्रदान करें ताकि वह देश व प्रदेश का नाम इसी प्रकार रोशन करती रहें तभी बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान को सफल किया जा सकता है।
जनजातीय विकास मंत्री ने बताया कि हिमालच में कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से मिटाने तथा लड़कियों को बेहतर जीवन प्रदान करने के दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उदारतापूर्ण सोच के चलते गत वर्ष ही इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एकल लड़की के माता-पिता को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 35 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया गया तथा दो लड़कियों के उपरान्त परिवार नियोजन करने वाले मात-पिता को एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया ताकि प्रदेश में लिंग अनुपात को बढ़ाया जा सके और लोगों में बेटा-बेटी के भेदभाव की सोच को समाप्त किया जा सके।