ED’s office will not go, I have nothing to do with bank scam – Sharad Pawar: ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे, बैंक घोटाले से मेरा लेना देना नहीं-शरद पवार

0
497

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ईडी के दफ्तर आज जाने की जिद छोड़ दी। उन्हें पुलिस प्रशासन ने बढ़ी मश्क्कत के बाद मनाया। उन्होंने घर से बाहर आकर मीडिया को संबोधित किया और कहा कि आज मैं दो बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में जाने वाला था लेकिन प्रशासन और पुलिस के अनुरोध पर नहीं जाऊंगा। शरद पवार ने कहा कि कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मैंने प्रवर्तन निदेशालय न जाने का फैसला लिया है। यह भी बताया कि मैं ईडी के दफ्तर यह ही बताने जाने वाला था कि बैंक घोटाले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के कमीश्नर और ज्वाइंट सीपी शरद पवार से अनुरोध करने उनके घर गए थे। उनका कहना था कि कई जगहों पर निषेधज्ञा लागू है, इसलिए वे ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए न जाएं। बता दें कि इससे पहले ईडी ने शरद पवार को ईमेल भेजकर उन्हें दफ्तर में न आने की बात कही थी। ईडी ने शरद पवार को एक ईमेल भेजा था, जिसमें कहा गया कि आज उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है और उन्हें ईडी दफ्तर नहीं आने के लिए कहा गया है। नवाब मलिक ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के के मेल के मुताबिक, जब ईडी को जरूरत पड़ेगी, उनसे पूछताछ कर लेगी। दरअसल मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कायार्लय में हाजिर होंगे। बता दें कि शरद पवार दो बजे ईडी दफ्तर में पेश होने वाले हैं।