ED will interrogate Chidambaram, ED can also be arrested: चिदंबरम से पूछताछ करेगा ईडी, ईडी भी कर सकता है गिरफ्तार

0
224

नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री की मुश्किलों में कोई कमी नहीं आ रही है। अब तक वह आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब दिल्ली की अदालत ने ईडी को भी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही मुश्किल की बात चिदंबरम के लिए यह है कि उन्हें जरूरत पड़ने पर ईडी भी गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्रवाई की सामना कर रहे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए ईडी की एप्लीकेशन पर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को अदालत ने ईडी से कहा कि यह इन शख्स की गरिमा के मुताबिक नहीं होगा कि आप यहां सार्वजनिक रूप से उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करें। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है।