Ludhiana News : मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

0
66
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना : प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कई बड़े नेता जहां भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के चलते जेल में हैं या फिर जमानत पर बाहर हैं वहीं कई नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है।

गत दिवस भी कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी सहयोगी राजदीप सिंह नागरा को प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि खन्ना जिले सहित राज्य में उनके चार व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में दिन भर चली तलाशी के बाद नागरा को बुधवार रात हिरासत में लिया गया।

53 वर्षीय आशु को इस मामले में ईडी ने एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।आशु पंजाब के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं। वे लुधियाना (पश्चिम) के विधायक रहे हैं। पंजाब खाद्य विभाग में टेंडर घोटाले के संबंध में पंजाब सतर्कता ब्यूरो की एफआईआर से धन शोधन की जांच शुरू हुई जिसके बाद आशु को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेसी नेता एवं आढ़ती राजदीप सिंह के घर के अलावा उनके कारोबार के ठिकानों पर ईडी ने दस्तक दी। खन्ना के सिटी सेंटर में भी ईडी की एक टीम पहुंची। वहां दो कार्यालयों में रिकॉर्ड चेक किया गया। बताया जा रहा है कि राजदीप सिंह की आय से ज्यादा संपत्ति की भी जांच हो रही है।