Rohtak News: रोहतक में सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर ईडी का सर्वे, 14 घंटे तक चली कार्रवाई

0
174
रोहतक में सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर ईडी का सर्वे, 14 घंटे तक चली कार्रवाई
रोहतक में सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर ईडी का सर्वे, 14 घंटे तक चली कार्रवाई

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में आबकारी विभाग के एक सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर के घर मंगलवार को ईडी ने सर्वे किया। ईडी की टीम तड़के करीब तीन बजे पहुंची थी। देर रात तक करीब 14 घंटे से अधिक समय तक टीम ने सर्वे कर पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान अधिकारी घर में ही डटे रहे। टीम ने जिस अधिकारी के घर सर्वे किया वह आबकारी विभाग में डिप्टी कमिश्नर रहा है। जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग में डिप्टी कमिश्नर रहे इस अधिकारी का परिवार सेक्टर-14 में रहता है। मंगलवार तड़के तीन बजे दो गाड़ियों में सवार होकर आर्थिक अपराध शाखा (ईडी) की टीम सेक्टर-14 स्थित कोठी में पहुंची। दोहपर बाद एक गाड़ी में कुछ अधिकारी सवार होकर चले गए, लेकिन एक टीम देर रात तक अधिकारी और उनके परिजन से पूछताछ करती रही। मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वहीं, थाना पुलिस ने भी टीम के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।

रिश्वत के मामले में हो चुका है गिरफ्तार

ईडी की टीम ने जिस पूर्व डिप्टी कमिश्नर के घर सर्वे किया, वह रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही यह अधिकारी जमानत पर छूटकर बाहर आया था।