Punjab Crime News : पंजाब में इमिग्रेशन कंपनियों पर ईडी की रेड

0
81
Punjab Crime News : पंजाब में इमिग्रेशन कंपनियों पर ईडी की रेड
Punjab Crime News : पंजाब में इमिग्रेशन कंपनियों पर ईडी की रेड

बड़ी मात्रा में केश, उपकरण व अन्य दस्तावेज बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में इन दिनों इमिग्रेशन कंपनियां निशाने पर हैं। गत दिवस भी जहां प्रदेश भर में अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ प्रदेश भर में जांच अभियान चलाया गया था तो वहीं आज ईडी ने चंडीगढ़ और लुधियाना में कई इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान ईडी को भारी मात्रा में कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज और कई उपकरण बरामद हुए। जिससे कई खुलासे हो सकते हैं।
जालंधर ईडी ने की कार्रवाई

जालंधर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) ने लुधियाना और चंडीगढ़ में बड़ी इमिग्रेशन कंपनियों पर रेड की है। कार्रवाई के दौरान एऊ की टीम ने आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट, डिजिटल डिवाइस और 19 लाख कैश पकड़ा है। टीम रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स और इन्फोविज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और इनसे संबंधित पांच कामर्शियल और रिहायशी संपत्तियों में चेकिंग कर रही है।

ईडी ने इन फर्मों के खिलाफ इसलिए की कार्रवाई

ईडी ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की है। इन कंपनियों के बारे में फॉरेन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन आॅफिस, यूएस एम्बेसी, नई दिल्ली ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि वीजा कंसल्टेंट मेसर्स रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स और अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

इसलिए पंजाब में की गई सख्ती

दरअसल बेहतर भविष्य के लिए दशकों से पंजाब के लोग विदेशों का रुख करते रहे हैं लेकिन हाल की के कुछ वर्षों में प्रदेश के युवाओं का रूझान इस तरफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने अवैध रूप से युवाओं को अमेरिका, यूरोप व अन्य देशों में भेजना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे भोले भाले लोगों से मोटी रकम वसूल लेते हैं विदेश जाने की लालसा में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। पिछले दिनों अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद जब युवाओं और उनके परिजनों का दर्द फूटा तो प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए ऐसे एजेंटों और इमिग्रेशन कंपनियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग