ED Raids In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों सहित 12 जगह छापे

0
418
ED Raids In Jharkhand
चार नवंबर 2022 को आयकर की टीम ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह व प्रदीप यादव के ठिकानों पर मारा था छापा।

Aaj Samaj, ED Raids In Jharkhand, (आज समाज), रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ ही उनके सहयोगियों के ठिकाने पर राज्य में 12 जगह आज छापे मारे। रांची में चार जगह और आठ जगहों पर देवघर में छापे की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई चल रही है। सुबह-सुबह सभी जगहों पर दबिश दी गई। प्रदीप यादव के अलावा जमीन घोटाले को लेकर रांची के चेशायर होम में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं प्रदीप यादव

प्रदीप यादव झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पोड़ैयाहाट से विधायक हैं। छापे को लेकर फिलहाल उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रदीप यादव के ठिकानों पर छापा मारा गया है। बता दें कि नवबंर 2022 में आयकर विभाग ने छापे के बाद एक रिपोर्ट बनाई थी जो ईडी को दी गई। इस रिपोर्ट पर ईडी ने कार्रवाई की है। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के अलावा उस दिन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

पेयजल-स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदकों यहां भी दबिश

दुमका में पेयजल-स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा मिक्की और विनोद कुमार लाल के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है। सुबह छह बजे ईडी की टीम छापामारी करने पहुंची थी। विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है। जबकि अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं हैं, जिनका कार्यकाल कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है।

2019 झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर विधायक बने

बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की यह तीनों साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर विधायक बने थे। 2020 में बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम का विलय बीजेपी में करने का फैसला किया था लेकिन प्रदीप यादव और बंधु तिर्की बाबूलाल के फैसले के खिलाफ जा कर कांग्रेस में शामिल हो गए। बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता थे। बंधु तिर्की को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई फिर उनकी बेटी नेहा तिर्की कांग्रेस के टिकट पर जीत कर चुनाव जीती।

यह भी पढ़ें :  Target Killing Again In J&K: आतंकियों ने उधमपुर के शख्स की अनंतनाग में गोली मारकार हत्या की

यह भी पढ़ें :  Malaika Arora: इस बार हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मलाइका, ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन स्विमिंग पूल में सेक्सी अदाओं से हर किसी को किया मदहोश

यह भी पढ़ें :  75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं

Connect With Us: Twitter Facebook