ED Raid in Ludhiana : लुधियाना में कई जगह ईडी की रेड

0
112
ED Raid in Ludhiana : लुधियाना में कई जगह ईडी की रेड
ED Raid in Ludhiana : लुधियाना में कई जगह ईडी की रेड

आप सांसद संजीव अरोड़ा, कांग्रेस नेता आशू के एक करीबी के घर मारा छापा

ED Raid in Ludhiana (आज समाज), लुधियाना : पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना में सोमवार सुबह ही उस समय हलचल मच गई जब ईडी की टीमों ने एक साथ कई जगह पर रेड की। ईडी की टीमें सुबह-सुबह ही शहर के क्षेत्रों में पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान रेड वाली जगहों पर किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। समाचार लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की यह रेड आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के साथ-साथ कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू के करीबी और फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर की गई। अनाज माल ढुलाई मामले में हुए करोड़ों रुपए के कथित घोटाले में आशू का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि जांच में विदेशी लेन देन भी सामने आए हैं। ईडी के अफसर सुबह चंडीगढ़ रोड स्थित हैम्पटन होम्स में हेमंत सूद के घर पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं अभी तक इस मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जांच के दौरान कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया जा रहा है। कंप्यूटर में फीड डाटा की भी जांच की जा रही है।

मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं : अरोड़ा

ईडी की रेड के बाद आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान संजीव अरोड़ा ने कहा कि मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए। दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि आज फिर मोदी जी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।

आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले दो साल से आप नेताओं को परेशान कर रही है और पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन हम यह स्पष्ट कर दें कि हम झुकने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के हेडमास्टर्स आज से आईआईएम में सीखेंगे शिक्षण की बारीकियां

यह भी पढ़ें : Stubble Burning Problem : पराली का वैज्ञानिक तरीके से करें प्रबंधन : मान