Himachal News Update (आज समाज), शिमला: प्रदेश में बुधवार सुबह एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड की। जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक रेड की कार्रवाई जारी थी और किसी तरह की कोई सूचना मीडिया अथवा अन्य से साझा नहीं की गई थी। ईडी की टीम ने ऊना व कुल्लू में दबिश दी है।

वहीं कांगड़ा जिले में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। करीब 40 गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ऊना जिले में धर्मशाला-चंडीगढ़ सड़क मार्ग पर रक्कड़ कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह ईडी से छापामारी की है।

यह मामला आयुष्मान कार्ड से जुड़े घोटाले का है। इसमें ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कार्रवाही की है। जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में साल जनवरी 2023 में आयुष्मान कार्ड को लेकर घोटाले के आरोप लगे, जिसमें थाना विजिलेंस ऊना में मामला दर्ज किया गया। वहीं कुल्लू में भी एक निजी अस्पताल में ईडी ने दबिश दी। इस दौरान अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला।